आरडीए कॉलोनी में पीलिया का कहर नलों से आ रहा है गंदा पानी

रायपुर । राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी में इस समय पीलिया का कहर जारी है। इसी बीच कॉलोनी के बी-ब्‍लॉक के पानी से कीड़े निकल रहे हैं। कॉलोनी के एक घर में कीड़ा दिखाई दिया है। इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं पानी के साथ कीड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जबकि अभी कॉलोनी में 10 से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं। वहीं 200 से अधिक लोगों के भी चपेट में आने की आशंका है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन किसी न किसी घरों में कीड़े दिखाई देते हैं, जबकि अभी बरसात का सीजन और पीलिया का प्रकोप है, जहां गंदा पानी भी आ रहा है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि लगभग 15 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरे हैं। आरडीए कॉलोनी की कविता सोनी ने कहा, कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन सड़ चुके है। इसकी वजह से कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं। तत्काल पाइप लाइन को बदलना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *