बांग्लादेश मे हो रहे महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार के विरोध करने हेतु एकत्रित हुए बचेली नगरवासियों सुबह 10:00 बजे स्थान हनुमान मंदिर के सामने, न्यू मार्किट बचेली मे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए
सभी इस विरोध मे अपने एवं अपने परिवार सहित उपस्थित दर्ज कराकर विरोध का समर्थन किया
जिस तरह से बंगाल में महिलाओं को उठाकर ले जाया जा रहा है बच्चों को काटा जा रहा है, हर घर को विद्रोहियों द्वारा जलाया जा रहा है.. हम भी किसी की मां बहन हैं हमारे भी बच्चे हैं अगर हम भारतवासियों के साथ ऐसा हुआ तो कैसा बीतेगा हम पर।
हम सभी महिलाओं को इन विद्रोहियों के खिलाफ आवाज उठानी होगी अपने परिवार अपने बच्चों के लिए।
और यही हम सभी मातृशक्तियों की नैतिक ज़िम्मेदारी है की सदा हम गलत के खिलाफ खड़े ।
