रायपुर माेवा, में स्थित श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया, जिसमें श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमेन डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ.बीरेंद्र पटेल, डॉ.आशीष छाबड़ा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. साईनाथ पट्टेवार डॉ. रविधर नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉ. विवेक वाधवा कार्डियक सर्जन, डॉ.कृष्णकांत साहू ट्रांसप्लांट, समन्वयक अजीत सिंह डायलिसिस, मैनेजर और अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ एवं अस्पताल प्रबंधन की टीम मौजुद थे |
श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमेन डॉ. देवेन्द्र नायक ने कहा कि सोच बदलो दुनिया बदलो।
डॉ. साईनाथ पट्टेवार ने बताया कि अपने मार्नो परेंट बॉडी के 8 अंग डोनेट कर सकते हैं और बताया कि एक अंग डोनेट हर व्यक्ति को मार्नोप्रेंट करना चाहिए, इससे पहले मैं मरीजों का जीवन बचा सकता हूं.
