मध्य प्रदेश के नेपानगर में तेज रफ्तार दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना नेपानगर थानाक्षेत्र के भातखेड़ा-सातपायरी मार्ग की है। जहां भीषण सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।
घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया है रहा है कि मृतक युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।