भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या काफी समय से अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में बने हुए हैं. नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साध रखी है. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद हर कोई चौंक गया है.
कौन है मिस्ट्री गर्ल
बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इस मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सामने आए फोटोज में दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम प्राची सोलंकी है. हार्दिक के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए प्राची ब्लश करते नहीं रुक रही हैं. प्राची ने ना सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्कि उनकी फैमिली के साथ भी फोटो शेयर की है. जिसमें उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) भी दिख रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लुक की बात करें, तो उन्होंने फोटो में आइवरी रंग का कुर्ता पहना हुआ है. वहीं प्राची पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं. प्राची सोलंकी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या कोई मुझे पिंच करेगा. थैंकयू हार्दिक पांड्या. प्राची के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- नताशा से बैटर है. वहीं दूसरे ने लिखा- भाभी 2. एक ने लिखा- हार्दिक इसे प्लीज अगस्त्य की नई मम्मी बना लो. एक ने लिखा- शादी कर लो इससे.
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक के अपने इंस्टाग्राम से सरनेम चेंज करने के बाद से उनके और हार्दिक के अलग होने की खबरें आने लगी थीं. नताशा ने पहले अपनी शादी की फोटोज भी आर्काइव कर दी थीं, लेकिन बाद में इन्होंने पब्लिक कर दिया था. नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ भी फैंस को नहीं बता रही हैं.