एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों से अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब तक दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है. हाल ही में मुंबई के एक सैलून के बाहर स्टाइलिश लुक में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को स्पॉट किया गया है.
बता दें कि एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, लुक की बात करें तो इस दौरान मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कॉफी शेड शर्ट टॉप और ट्राउजर पहन रखा था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे. चेहरे पर ब्लैक शेड्स और खुले बालों में एक्ट्रेस 25 की एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं.
मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट में स्पॉट भी किया जाता है. कभी बार कपल विदेश में रोमांटिक वेकेशन भी एंजॉय करता नजर आया है
हालांकि, पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन को एक साथ नहीं देखा गया और न ही एक दूजे के लिए पोस्ट करते देखा गया. इतना ही नहीं, हाल ही में अर्जुन के बर्थडे पार्टी में मलाइका कहीं नजर नहीं आई. इन सब चीजों ने लोगों के मन में उनके ब्रेकअप के सवाल खड़े कर दिए.