भारतीय क्रिकेट टीम को आइसीसी टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार मिली थी। एक हफ्ते के अंतराल के बाद टीम इंडिया एक बार इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतरेगी। पूर्व दिग्गजों ने कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन को उतारने से पहले सुझाव दिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अश्विन को मौका दिए जाने की वकालत की है।
क्रिकेट डाट काम से स्वान ने बताया, “मैं निजी तौर पर अश्विन को मैच खेलते हुए देखना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता है टीम में तीन स्पिनर खेल रहे हैं इस बात को सोचना चाहिए। उनको किस खिलाड़ी जगह खेलना चाहिए के सवाल पर मुझे लगता है कि एक तेज गेंदबाज शायद हार्दिक पांड्या, अगर वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हां, शार्दुल ठाकुर भी आपके पास एक विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।”