रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य जांच कराने आए लोगों से बातचीत की, लोगों ने भी जताई संतुष्टि। साथ ही धरसींवा में राशन दुकान व खाद, बीज वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और कार्डधारियों से राशन वितरण की जानकारी ली। तहसील कार्यालय धरसींवा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
अन्य खबर – उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 से मवेशियों को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में सीईओ तिल्दा विवेक गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है।