Bilaspur में हवाई सुविधा के लिए रायपुर में जन आंदोलन 8 जुलाई को

बिलासपुर। लगातार चल रहे हवाई सुविधा के जन आंदोलन के अगले चरण में 8 जुलाई को रायपुर में मार्च निकाला जाएगा। समिति के सदस्य सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि तैयारी जोर शोर से चल गई है। समिति के सदस्यों के अलावा अन्य नागरिक संगठनों के पदाधिकारी मार्च में शामिल होने जा रहे हैं। सोमवार 8 जुलाई को रायपुर के घड़ी चौक से मुख्यमंत्री निवास तक प्रस्तावित इस हवाई सुविधा मार्च को पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन का रूप दिया जा रहा है। समिति ने कहा कि हमारा उद्देश्य बिलासपुर में हवाई सुविधा और एयरपोर्ट के त्वरित विकास के लिए लिए आवश्यक कदम शासन के सामने उठाने के लिए यह मार्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिलासपुर में पिछले करीब 5 साल से 4 सी एयरपोर्ट और सभी दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए लगातार धरना दिया जा रहा है। वर्तमान में केवल दिल्ली और कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन एक-एक सीधी उड़ान है। मुंबई, हैदराबाद आदि महानगरों के लिए अभी कोई सुविधा नहीं है। यही नहीं एयरक्राफ्ट का टाइमिंग इस तरह रखा गया है कि यात्रियों को समय की बचत नहीं होती और पूरा दिन खराब हो जाता है।

राज्य शासन एलाइंस एअर कंपनी को सब्सिडी दे रही है परंतु बदले में दी गई सुविधा पर्याप्त नहीं है। कई बार तो उड़ान कैंसिल हो जाती है या यात्रियों या सामान को वैध टिकट होने के बाद भी उतार दिया जाता है। समिति का कहना है कि बिलासपुर एवं अन्य एयरपोर्ट से जो भी कंपनी को सब्सिडी दी जा रही है उसका चयन ओपन टेंडर के माध्यम से होना चाहिए, जिससे प्रतिस्पर्धा में अधिक से अधिक सुविधा यात्रियों को मिल सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *