कोरबा। बिना मान्यता लिए निजी स्कूल संचालन मामला महाराणा प्रताप नगर में सामने आया है। यहां विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के लंबे समय से संचालित हो रहा है। शिकायत किए जाने पर हुई जांच से इसका पर्दाफाश हुआ। आसपास के लोगों की शिकायत पर विभाग ने मामले की जांच कराया है। कार्रवाई को लेकर शिक्षा अधिकारी ने शीर्ष अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 महाराणा प्रताप नगर में विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित है। सरकार की व्यवस्था के अंतर्गत ऐसे प्रकरणों में न केवल स्कूल का पंजीयन कराना जरूरी है बल्कि शिक्षा विभाग से नियमानुसार मान्यता लेना भी अनिवार्य है। नियम को ताक में रखते न केवल स्कूल का संचाल हो रहा बल्कि संबंधित कक्षाओं में छात्रों को एडमिशन देने और मोटी रकम ऐंठने का काम संचालक की ओर से किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने पर शिक्षा विभाग ने जांच कराया है। बीईओ स्तर के अधिकारी से जांच कराए जाने पर चौकाने वाली बात सामने आई है।