आज बचेली के पी एम शासकीय सरस्वती प्राथमिक स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव और जनसेवक नवाब बने मुख्य अतिथि

आज पूरे प्रदेश स्तर पे शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है आज उसी तारतम्य में बचेली के पीएम श्री शासकीय सरस्वती स्कूल में भी शाला प्रवेश का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद सभी नव प्रवेशी बच्चो का तिलक लगाया गया मुकुट और माला भी पहना कर सभी नव प्रवेशी बच्चो स्वागत किया और बच्चो स्कूल ड्रेस भी प्रदान किया गया
आज के इस शाला प्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बचेली के जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब और बच्चो के परिजन के साथ साथ शाला समिति के लोग भी उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि फिरोज नवाब ने प्रेरणादायक रूप बच्चो के बीच अपनी बातो को रखा और एक अच्छे नागरिक बनने के लिए शिक्षा का महत्व को विस्तार से समझाया बताया गया आज स्कूल के शाला प्रवेश के शुभ अवसर पे पार्षद फिरोज नवाब ने अपनी ओर सभी बच्चो को कॉपी और पेन का वितरण किया जिससे बच्चो में हर्ष व्याप्त था और इस कार्यक्रम के बाद स्कूल के शिक्षको द्वारा शाला स्तरीय न्योता भोजन का व्यवस्था किया गया कार्यक्रम के तहत सभी अतिथियों और बच्चो को खीर पूड़ी के साथ भोजन भी कराया गया और इस तरह शाला प्रवेश उत्सव की तरह मनाया गया जिसमे स्कूल की प्रिंसिपल माधुरी देवांगन , रीना लाल, नमिता कश्यप, सीमा वेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *