रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के रायपुर मंडल में बडी संख्या में रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारजनों
के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून को योग किया गया। रायपुर मंडल के अलग अलग स्थानों पर प्रातः 6.30 बजे से ही रेलवे के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों
ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर के सामुदायिक भवन में मंडल रेल प्रबंधक / रायपुर संजीव कुमार के मुख्य आतिथ्य में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी राहुल गर्ग सहित रायपुर मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों व
उनके परिवारजनों के साथ रेलवे स्काउट व गाइड के सदस्यों ने भाग लिया। रायपुर मंडल के
सामुदायिक भवन के साथ ही रायपुर रेलवे स्टेशन, रेलवे इंस्टीट्यूट, भिलाई, बीएमवाई, दुर्ग,दल्लीराजहरा, तिल्दा, भाटापारा, पीपीयार्ड / भिलाई स्टेशन व इकाईयों के अतिरिक्त रेलवे स्कूल,एमएचएसएस बीएमवाई, रेलवे इंस्टीट्यूट रायपुर, बीएमवाई तथा दल्लीराजहरा में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

इस पूरे आयोजन में लगभग 1300 रेल अधिकारियों, कर्मचारियों यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा उनके परिवारजनों ने भाग लिया। सभी आयोजनों में योग के महत्व व योग आसनों की जानकारी दी गई तथा सफल व स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की सलाह दी गई। मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर संजीव कुमार ने अपने संबोधन में उत्साह व मनोयोग से योग करने के लिए सभी को बधाईयां देते हुए योग की जानकारियों के साथ ही शरीर व मन पर पडने वाले योग के लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती निकिता अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।