वाराणसी. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच चुके हैं. जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. शिवराज सिंह आज किसान सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे. जहां कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे.
सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे. पीएम की राजातालाब के समीप मेहदीगंज में जनसभा होगी. मोदी किसानों, बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों समेत 50 हजार लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जाएंगे. बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होंगे.