रायपुर में आज से CCPL मैच

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) 2024 का आगाज आज यानी 7 जून 7 June से रायपुर में होगा. टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीए) कर रहा है. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में लीग 7 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. उद्घाटन समारोह में सिंगर बी प्राक प्रस्तुति देंगे. बी प्राक के साथ लगभग 200 कलाकार परफॉरमेंस करेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोस के बीच शाम 8 बजे से खेला जायेगा.

CCPL match बता दें कि टूर्नामेंट में एंट्री पूर्णतः फ्री रखी गई है. सीसीपीएल लीग में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला दोपहर बाद 3.15 बजे व दूसरा शाम 7.15 बजे से आयोजित होगा. टूर्नामेंट के सभी मैचेस को सोनी टीवी पर लाइव देखे जा सकते है.

मुकाबले में सीएससीएस के टॉप खिलाड़यों को अलग-अलग 6 टीम में बांटा गया है जिनके बीच यह टूर्नामेंट रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. सीएससीएस के मुकाबलों का लुत्फ़ उठाने जो दर्शक आएंगे उनके द्वारा दर्शक दीर्घा में आये 6 रन वाली गेंद को जो भी लपकने में कामयाब होंगे उन्हें 10 हज़ार “का इनाम दिया जायेगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *