जगदलपुर। दलपत सागर वार्ड संस्कार स्कूल की गली में आवारा कुत्तों के झुंड ने सड़क पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया। बच्चे की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने बच्चे को बचाया। घायल बच्चे को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को परिजन घर ले गए। डॉक्टर लापता वही सुकमा जिले की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. अमलान कुमार भोई बीते तीन दिनों से लापता हैं।
बताया जाता है कि इस घटना में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया है। घटना की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने उनके अगवा होने का शक जताया है। पुलिस की जांच में जो बात अब तक सामने आई है, उसके अनुसार डॉक्टर ने अपने परिवार के सदस्यों की बीमारी का इलाज करवाने के नाम पर कई लोगों से उधार लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने उसके लापता होने की जानकारी कालीमेला पुलिस को दी, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने डॉक्टर के क्वॉर्टर पर पहुंचकर जांच शुरू की।