32 हजार वोटों के साथ बृजमोहन अग्रवाल का बढ़त बरकरार

रायपुर। प्रदेश के हाई प्रोफाइल रायपुर लोकसभा क्षेत्र Raipur Lok Sabha Constituency में पहला राउंड की गिनती के बाद बीजेपी केबृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal 32099 वोटों से आगे चल रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल को 61973 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 29630 वोट मिले हैं।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। मतगणना के दौरान छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस दिग्‍गज नेताओं के भाग्‍य का फैसला ईवीएम से खुलेगा। इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्‍प है। इनमें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशी वर्तमान में विधायक भी हैं। ऐसे में इन प्रत्‍याशियों के पक्ष में फैसला आने की स्थिति में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

महासमुंद लोकसभा सीट

विधानसभा – धमतरी

ताम्रध्वज साहू (CONGRESS) – 3670

रूपकुमारी (BJP) – 5058

लोकसभा – महासमुंद

विधानसभा – खल्लारी

दूसरा राउंड

ताम्रध्वज साहू (CONGRESS) – 3742

रूपकुमारी (BJP) – 4664

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *