बस स्टैण्ड और रणजीता स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर होगा मतगणना का प्रसारण
जशपुरनगर /मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के
मतगणना का प्रसारण आमजनों हेतु जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड में दो और रणजीता स्टेडियम में एक बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। मतगणना 04 जून 2024 को शासकीय आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचौरा, गम्हरिया में प्रातः 08.00 बजे से मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया जायेगा जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल लगाया गया है।