रायपुर। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने के अजीब सलाह पर राजनीतिक दिग्गज उतर आए हैं। पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने उनकी सलाह को खारिज कर असहमति जताई है। शर्मा ने कहा कि पंडित मिश्रा को अपने कही बात पर पुनर्विचार करना चाहिए। क्योंकि भगवान शिव को भी दो ही बच्चे हैं। आज महंगाई के समय में 4 बच्चों का भरण पोषण संभव नहीं है। हम दो हमारे दो कि नीति बहुत पहले से चल रही है। शर्मा ने कहा कि यूपी में योगी दे बच्चों की बात कहते हैं। कितने होने चाहिए यह योगी और पंडित जी तय कर दें।
शर्मा के बयान पर भाजपा नेता किरण देव ने कहा कि पंडित मिश्रा की स्वीकार्यता लाखों में है। और उन्हें सुनने रोजाना लाखों लोग आते हैं। शर्मा का यह बयान राजनीतिक है। शर्मा एक कथा करके देख लें पता चल जाएगा कितने लोग आएंगे।
कथा वाचक मान प्रदीप मिश्रा जी ने 4 बच्चे पैदा करने की सलाह देश वासियों को दी है।योगी आदित्यनाथ महराज 2 बच्चों से ज्यादा बच्चों पर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने की बात कहते हैं।
भाजपा ने नीति आयोग के सरकारी रिपोर्ट में देश के विकास में मौजूदा जनसंख्या को मुख्य बाधा माना है। pic.twitter.com/FkWUtf0ecr— Pramod Dubey (@PramodDubeyCong) June 1, 2024