खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक का शव घर की छत में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। वहीं पति की मौत के महज आधे घंटे बाद पत्नी भी फांसी के फंदे में झूल गई। बेटे और बहू की आत्महत्या से परिवार सदमे में है। मामला जैतापुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद पिता कन्हैया ने अपने ही घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की नजर पड़ने पर उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता कन्हैया ने बताया बेटे की मौत के बाद बहु सीता अचानक अस्पताल से चली गई।
सुबह उसे राहगीरो ने खण्डवा रोड आदर्श नगर के पास निम के पेड़ और लटका देख पुलिस को सूचना दी। कन्हैया ने बताया कि गोविंद सहित पूरा परिवार खंडवा रोड के एक जिनिग फैक्ट्री की चाल में रहता है। सभी खेतिहर मजदूर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।