शराबियों ने कॉलेज मैदान को बनाया अड्डा, हजारों खाली बोतलें जब्त

अंबिकापुर। अंबिकापुर का ऐतिहासिक कालेज मैदान शराबखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों ने बुधवार सुबह यहां अभियान चलाया तो कुछ ही घंटों में यहां शराब की बोतलों से 22 बोरे भर गए। शराब की बोतलों से भरे बोरियों को एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों को नवापारा स्थित ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलआरएम) केंद्र में पहुंचा दिया। एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों ने उम्मीद जताई है कि कालेज मैदान में खुलेआम शराबखोरी के विरुद्ध पुलिस अब प्रभावी कार्रवाई करेगी।

दरअसल कालेज मैदान में पैदल घूमने वाले पिछले कुछ समय से परेशान थे। वाकिंग ट्रैक और उसके आसपास शराब की खाली बोतलों को फेंका जा रहा था। टूटे बोतल और कांच से खतरा भी रहता था। एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने कालेज मैदान क्षेत्र से शराब की बोतलों को हटाने का निर्णय लिया। बुधवार सुबह पूर्व छात्र सैनिक राकेश तिवारी, नवनीत त्रिपाठी, संजीव तिवारी, सुभाष राय, अजय तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, एसके शेषाद्रि, संजय गोड़े, राजेश अग्रवाल लिली, संजय सिंह,राजीव पाठक, ग्रुप की सबसे छोटी सदस्य दृष्टि(धीरा) कालेज मैदान पहुंचे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *