एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेकिन, फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं, अब खबर मिल रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं.
बता दें कि दोनों को मैडॉक के ऑफिस में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों एक साथ फिल्म करेंगे. इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है.
मुराद खेतानी द्वारा निर्मित एक देसी मास एक्शन एंटरटेनर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. ये उनके करियर के लिए काफी अहम होने वाला. फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा के अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, अगर बात कृति सेनन (Kriti Sanon) के वर्कफ्रंट की करें तो वो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फिल्म ‘क्रू’ में भी उन्हें देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर खान और तब्बू भी नजर आईं थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया.