श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिनांक 18/05/2024 शनिवार को नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे रायपुर शहर एवं उसके आस पास से आए काफी लोगो ने इस आयोजन में अपना स्वास्थ परिक्षण करवाया श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम में
अस्थि रोग विशेषज्ञ में डा. रमीज पठान, मेडिसिन विशेषज्ञ में डा.प्रियंका खत्री, महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ में डा. शालिनी देवांगन, चर्म एवं कॉस्मेटिक विशेषज्ञ में डा. कशीफा रफत, बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. दराक्षण जबीन
सभी डॉक्टरों के द्वारा दिए गए अपने बहुमूल्य समय के लिए पूरे बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों को एवं समस्त बालाजी टीम को और श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. देवेंद्र नायक सर को पूरे ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने धन्यवाद दिया गया और उनकी इस सराहनी पहल की सराहना की।।
