राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक की लहर, CM मोहन, योगी आदित्यनाथ, कमलनाथ समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली में निधन हो गया। लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद आज बुधवार उन्होंने AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद शोक की लहर है। बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों के नेताओं ने उनकी मृत्यु पर शोक जताया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत बीजेपी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया शोक 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। “भावपूर्ण श्रद्धांजली”

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1790628492000035215?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1790628492000035215%7Ctwgr%5Ebdb4c19bf0beabd393ef519b11d6ea781855175d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fjyotiraditya-scindias-mother-madhavi-raje-scindia-passes-away-many-stalwarts-including-cm-mohan-kamal-nath-paid-tribute%2F
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *