जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी और उसकी प्रेमिका अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस को चकमा देकर आरोपी अपना हुलिया बदलकर लोकेशन बदल रहे हैं और छिप रहे हैं। इस बीच पुलिस ने रेलकर्मी की हत्या करने वाले आरोपी मुकुल का पोस्टर जारी किया है। पुलिस ने WANTED का पोस्टर कई राज्यों में लगवाया है। साथ ही हत्या में शामिल मृतक की बेटी आरोपी की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।
जबलपुर में रेलकर्मी और उसके बेटे के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड (Jabalpur Double Murder Case) में फरार आरोपी का पोस्टर अलग-अलग राज्यों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, बस और सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए गए हैं। आरोपी की जानकारी देने वालों का नाम पता गुप्त रखते हुए इनाम देने की बात कही गई है। हालांकि आरोपी लड़की नाबालिग है, इस वजह से उसकी फोटो सार्वजनिक नहीं की गई है।
पोस्टर में आरोपी का हुलिया और कद काठी बताया गया है।
लंबाई 5 फुट 7 इंच
चेहरा लंबा रंग सांवला
गले में बाएं तरफ, बाएं हाथ और सीने में टैटू बना हुआ है
पुलिस के मुताबिक फरार दोनों आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। आरोपी अब तक उत्तर प्रदेश के मथुरा, मुंबई, गोवा, बैंगलोर विशाखापट्टनम जा चुके हैं।
14 मार्च की रात में हुई थी वारदात जबलपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के मिलेनियम कॉलोनी में 14 मार्च की दरमियानी रात आरोपी ने बाप-बेटे की की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपी मुकुल मृतक की बेटी के साथ फरार हो गया था। पुलिस की टीम लगातार दोनों का पीछा कर रही है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई थी कि आरोपियों प्रेमी युगल ने अब तक सवा लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। उनकी लोकेशन बांग्लादेश-नेपाल बॉर्डर पर मिली थी।