कटनी। काशी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक पुलिस आरक्षक के जीवन की डोर थम गई। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस में कांदिवली पुलिस चौकी में पदस्थ मध्य प्रदेश के मऊगंज निवासी शमशेर सिंह 58 वर्ष की अचानक काशी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी देर बाद उनने दम तोड़ दिया। काशी एक्सप्रेस के कटनी पहुंचने के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव पत्नी के सुपुर्द कर दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि आरक्षक अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान मैहर और कटनी जंक्शन के बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के कारण थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई, जिसकी सूचना कटनी जीआरपी को मिलने पर ट्रेन से शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को सुपुर्द किया गया है।