रायपुर। हिंदू आबादी घटने के मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, डेमोग्राफी का चेंज होना किसी भी स्थान के लिए बड़ा खतरा होता है। हिंदुओं की सही सुनता के कारण ही पूरा अल्पसंख्यक समुदाय फल फूल रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, हिंदुओं की जनसंख्या कम होना यह भी चिंता का विषय है। मैं यह कह सकता हूं कि, हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में अराजकता आएगी। हिंदुओं की जनसंख्या 7% कम हुई है और जिनकी जनसंख्या बढ़ी है वह 50% तक बढ़ी है। समझना होगा की यह कैसे संभव हुआ। ये भारत के लिए खतरा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि, कोई कहता है की चुनाव के समय बोल रहे है, तो फिर कब बोला जाए। चुनाव में चुप नहीं रहा जाता है।