21वी राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता में रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का दिखा वर्चस्व

कुम्हारी। गुरुघासीदास स्कूल मैदान कसडोल में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिसमें खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए, 4 स्वर्ण पदक एवं 5 रजत पदक प्राप्त कर शाला परिषद सहित दुर्ग जिले का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रौशन किया है।
कुराश प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों में-आर्यन चहल (कुराश अंडर -19)- गोल्ड विवेक कुमार शर्मा, (कुराश अंडर -19)-गोल्ड, सौम्या गिरी गोस्वामी (कुराश अंडर -19)-गोल्ड, पारूल वर्मा (कुराश अंडर -19)-गोल्ड, अवनी वास्तव (कुराशअंडर-17)-सिल्वर, खुशी दुबे (कुराश अंडर -17) सिल्वर,आयशा सिंह (कुराश अंडर -17)-सिल्वर, हर्ष झा (कुराश अंडर -17)-सिल्वर, राजिव चक्रधारी (कुराश अंडर -19)-सिल्वर
रावतपुरा इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है और पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर नतीजा है कुराश प्रतियोगिता में रावतपुरा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ .जे. के. उपध्याय ने पदक प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *