जशपुरनगर/लोकसभा निर्वाचन 2024 में कई उत्साहित करने वाली तस्वीरे लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों से आ रही है। कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे। लक्ष्मी पटेल और शंकुतला पटेल नाम के बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 80 वर्ष से अधिक है।
लोकतंत्र के इस पर्व में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। सभी को अपनी सहभागिता निभानी है। ऐसी ही एक तस्वीर कुनकुरी से आ रही है। जिसमें 70 वर्षीय निर्मल राम अपनी 65 वर्षीय धर्मपत्नी ललिता बाई के साथ वोट डालने पहुचे।