पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली जोड़ी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने शो में काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. शो से बाहर आने के बाद दोनों को ‘ला पिला दे शराब’ नामक एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ कुछ फोटोज शेयर किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटोज में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Vicky Jain) को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है. कुछ दिनों पहले अंकिता का हाथ टूट गया था. जिससे वो रिकवर कर रही हैं. वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया है कि उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
हालांकि, अंकिता ने विक्की जैन (Vicky Jain) के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कुछ फोटोज में ये कपल अपने-अपने सेलफोन में व्यस्त दिखाई दे रहा था. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा. “बीमारी में भी साथ और स्वस्थ होने पर भी, सचमुच.”

अंकिता के पोस्ट पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के फोटोज सामने आने के बाद से ही लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने कपल के लिए प्रार्थनाएं कीं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, वहीं अन्य लोग इस बात को लेकर हैरान थे कि मरीज कौन है.