ब्रम्हकुमारी आश्रम पहुंची Shehnaaz Kaur Gill, फोटो शेयर कर लिखा- आनंदित महसूस कर रही हूं

पंजाब की ‘कैटरीना’ यानि शहनाज गिल का प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी के साथ जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है. शहनाज ने बिग बाॅस 13 के विनर और अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अपने गम को भूलने के लिए ब्रहमाकुमारी का हाथ थामा था. अक्सर शहनाज गिल को ब्रहमाकुमारी के आश्रम में समय बिताते देखा जाता है.

हाल ही में शहनाज ब्रहमाकुमारी आश्रम पहुंची. यहां उन्होंने मोटीविकेशन स्पीकर बीके शिवानी के साथ मुलाकात किया इसके अलावा शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) ब्रहमाकुमारी के कुछ सदस्यों से भी मिली. इस दौरान शहनाज येलो कुर्ता और व्हाइट प्लाजो में प्यारी लगी.

आंखों में काजल, ग्लोसी लिप्स और खुले बाल उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहे हैं. तस्वीरों के साथ शहनाज गिल ने लिखा- आनंदित महसूस कर रही हूं ✨ @bkshivani #brahmakumaris. फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों शहनाज गिल  के सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह थैंक्यू फाॅर कमिंग में नजर आईं. वहीं अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह  जल्द ही वरुण शर्मा के साथ ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वह नोरा फतेही, जाॅन अब्राहम के साथ फिल्म ‘100 पर्सेंट’ में दिखेंगी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *