छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 2 बड़े नेता शामिल हुए बीजेपी में

सारंगढ़। प्रदेश में दो चरणों में सफलतापूर्व मतदान हो गए हैं। वहीं, अब सभी तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश में दिग्गज नेताओं द्वारा अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं, चुनाव के बीच भी दल-बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि सारंगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सरसिंवा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष किशन शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य विलासा सारथी भी भाजपा में शामिल हुई हैं।

इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है। इन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली है। बता दें कि रायगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डा मेनका देवी सिंह के प्रचार में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट सारंगढ़ मेला ग्राउड में सभा तकने पहुंचने वाले हैं, जिससे पहले कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *