उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी बहन की शादी में डांस करते समय 18 साल की युवती की मौत हो गई. युवती की पहचान रिमशा के रूप में की गई है. वह शुक्रवार शाम को अपनी बहन के ‘हल्दी समारोह’ में डांस कर रही थी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में युवती को कई और लोगों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. युवती को डांस करते हुए अचानक से घबराहट होती है. वह अपने सीने पर हाथ रखती है और देखते ही देखते गिर जाती है. शुरुआत में किसी को समझ नहीं आता कि आखिर ये एकाएक हुआ क्या. मगर धीरे-धीरे सबको समझ आ जाता है कि स्थिति काफी गंभीर है.
आनन-फानन में रिमशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि उसे दिल का दौरा पड़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.