जशपुरनगर। जिले भर में रमजान के पाक महीना पूरा होने के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह 8 बजे ईदुलफितर मनाई गई हैं। बुधवार को ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी। गुरुवार को 8 बजे डडगांव जमा मस्जिद में मुस्लिम जमात को ईद की नमाज ईमाम साहब मो. जहीरुद्दीन अंसारी ने पढ़ाया। नमाज़ अदा करने के बाद अमन चैन की दुआ मांगी गई। उन्होंने कहा कि माहे रमजान में की गई इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभी का जीवन में अमन चैन और खुशहाली आये।
इस मौके पर लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गुरुवार को ईद के अवसर पर लोगों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी। एक दूसरे से गले मिल रहे थे और मुबारकबाद का सिलसिला चल रहा था। ईद के नमाज के बाद लोगों के यहाँ सेवई का दौर शुरू हुआ मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर मित्रों एवं रिश्तेदारों के घर जा जाकर मिलकर ईद की मुबारकबाद देते रहे। ईद की नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समाज के सभी लोग पहले कब्रिस्तान जाकर अगरबत्ती जलाएं और अपने पूर्वजों को याद किया।