महासमुंद। जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के अधिकार बताने के लिए भी कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में आज मतदान करने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद के मतदान केंद्र में मतदान की पूरी प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया। यहां मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में आकर्षक तरीके से सजाया गया था तथा सुविधा केन्द्र सहित व्हील चेयर और खेल कॉर्नर भी बनाया गया था।
मतदान केन्द्र के भीतर पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल अधिकारी 1, 2, 3 को बिठाकर मॉक ड्रिल किया गया। महिला और पुरुष मतदाताओं द्वारा बारी-बारी से मतदाता परिचय पत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। वहीं दिव्यांगों को मतदान कक्ष तक पहुंचाने में मदद करने के लिए वालंटियर द्वारा सहायता करने का दृश्य भी दिखाया गया। मतदान कक्ष के अन्दर सभी अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली भांति तरीके से किया गया। मतदान कक्ष में बैलेट यूनिट भी रखा गया था।