दिल्‍ली में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दिल्‍ली में 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां के कोटला मुबारकपुर में एक शख्‍स ने मासूम को अगवा किया फिर उसके साथ कई बार दुष्‍कर्म किया. आरोपी ने बच्ची के शरीर को दांतों से काटा. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर 28 साल के तौर पर हुई है. उमर मेहरौली का रहने वाला है.

DCP  अंकित चौहान ने कहा, 6 मई को दोपहर 3 बजे PCR पर किडनैपिंग की जानकारी मिली थी. सूचना मिली थी कि 8 साल की लड़की को कोटला मुबारकपुर थानाक्षेत्र से अगवा किया गया है. इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. और वहीं के झोपड़ी से बच्ची को रेस्‍क्‍यू कराया. बच्ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली बच्ची. वो सिर्फ अपनी मां को पहचानती है. पुलिस के मुताबिक उदय चंद मार्ग, कोटा मुबारकपुर, बाबू पार्क, गुरुद्वारा रोड, पिलांजी गांव साउथ एक्सटेंशन-1 और कुछ अन्य जगहों पर लगे CCTV कैमरों की जांच में यह सामने आया कि आरोपी साउथ एक्सेंशन-1 बस स्टॉप से आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए DTC बसों के और भी कैमरों की जांच की. लड़की के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस के नेटवर्किंग सिस्टम ZIPNET पर लोड की गई.

मंगलवार को पुलिस ने अंधेरिया मोड़ के झुग्गी इलाकों से उमर को गिरफ्तार किया फिर लड़की को भी रेस्क्यू कर लिया गया . पूछताछ के दौरान उमर ने बताया कि वो कांच के छोटे-छोटे खिलौने बनाता है और कांच चुनने के लिए वो कोटला आया था. यहां उसने लड़की को खेलते देखा और फिर उसे किडनैप कर लिया. लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और उसे चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है.पुलिस को संदेह, आरोपी ने और भी बच्चियों के साथ ऐसा किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अकेले रहता है और साइको किस्म का है. आरोपी ने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाया था इसलिए इसका नाम अर्जुन के बाद उमर हो गया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *