8 से 10 लड़कों ने की घर जलाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 अप्रैल की है। आरोपी अनीष यादव (25) ने विवाद के बाद बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, संजू तिवारी के भाई और दोस्तों ने राहुल सिंह को चाकू मारा था। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच 8-10 लड़कों ने उनके घर पर डीजल फेंका और आग लगाने की कोशिश की थी।

पीड़ित ने बताया कि, चार लोगों के हाथ में चाकू था और कुछ लोग डीजल से आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें रखकर आक्रामक रूप से एकत्रित हुए थे। उन लोग कह रहे थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है। हमें बजरंगी भाई ने तुम सब को जलाकर मारने भेजा है।

जिसके बाद शोर सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गये। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस की तुरंत कार्रवाई में 2 आरोपी और 8 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, उनके कब्जे से चाकू, डीजल का जरकिन भी जब्त किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *