सुशासन तिहार में आवेदनों के त्वरित निराकरण से 8 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन और जनता के मध्य सीधे संवाद के लिए सुशासन तिहार का आयोजन 08 अप्रैल से 31 मई तक पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान के साथ मांगों के अनुसार विकास कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की जा रही है। जिससे लोगों को त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है।
इसी क्रम में सुशासन तिहार के तहत सहायक उपकरण प्राप्ति के लिए दिव्यांग सुबानी, प्रवीण कुजूर, निशांत खलखो, प्रफुल्ल बेक द्वारा अपने दैनिक कार्यों में सहायता के लिये मोटराईज्ड ट्रायसायकल की मांग की गयी थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें जिला पंचायत में आयोजित सामान्य सभा में मोटराईज्ड ट्रायसायकल जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर 08 दिव्यांगों को सुशासन तिहार के अंतर्गत की गई मांगों के आधार पर सहायक उपकरण जिला पंचायत में लगाये गये समाधान शिविर से वितरित किये गए। जिसमें दिव्यांग कमला बाई एवं राजेश राम को हस्तचलित ट्रायसायकल, अनिला मिंज को व्हीलचेयर एवं विजय कुमार गुप्ता को वाकर प्रदान किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सहायक उपकरण मिलने से उनमें एक नए आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब हम लंबी दूरी का सफर बिना किसी की सहायता से आत्मनिर्भरता पूर्वक सरलता से तय कर सकेगें। सभी ने सुशासन शिविर के माध्यम से अपना जीवन आसान बनाने के लिए शासन एवं जिला प्रशासन धन्यवाद दिया।
इस अवसर ओर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति भगत, जनपद सदस्य अनिता सिंह, आरती सिंह, दुलारी सिंह, मलिता बाई, हिरामती पैंकरा, सुरुचि बाई पैंकरा, मोनिका टोप्पो, आशिका कुजूर, श्वेता भगत, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे, परीविक्षा अधिकारी दीपचंद कुजूर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *