नवगठित जिला सक्ती का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र,जिला, खंड मुख्यालयों में खुलेंगे श्रमिक संसाधन केंद्र
बेटियों की शिक्षा, रोजगार और विवाह में सहायता के लिए- महत्वपूर्ण “मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना” की घोषणा
सक्ती-जांजगीर में गणतंत्र की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हर्षाेल्लासपूर्ण माहौल में कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया,ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। अनेकता में एकता के प्रतीक रंग- बिरंगे गुब्बारे शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव मुख्य अतिथि के साथ मंच पर उपस्थित थे।
नवगठित सक्ती जिले का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम अपने गणतंत्र दिवस संदेश में कहा कि विगत 3 वर्षों में हमने 5 नए जिलों के गठन की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 नए जिलों का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा आम जनता की सुविधा के मद्देनजर जांजगीर-चांपा जिले से पृथक कर सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की थी। सक्ती सहित नवगठित चार अन्य जिलों का औपचारिक उद्घाटन भी शीघ्र किया जाएगा।
श्रमिक संसाधन केंद्र और ‘‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना‘‘ की घोषणा-
इसी प्रकार अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिला मुख्यालय और खंडस्तर पर श्रमिक संसाधन केंद्र की स्थापना की घोषणा की। श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए आज एक नई योजना की घोषणा की। यह योजना ‘‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना‘‘ के नाम से जानी जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
शहीदों के परिजनों का सम्मान-
समारोह में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शहीदों के परिजनों का साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा गणमान्य नागरिकों का परिचय प्राप्त किया गया,मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय ने कोविड-नियंत्रण के लिए उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों, शासकीय कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला, 11 वीं बटालियन, दिनेश कुमार चंदेल, प्लाटून कमांडर कान्हा चरण चंद्रा, जिला पुलिस बल के पुष्पराज साहू, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह का भी सम्मान मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा किया गया।
सम्मानित होने वाले अधिकारी कर्मचारी-
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उमाशंकर अनंत, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पामगढ़ जैनेद्र सूर्यवंशी, संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अकलतरा सोनू अग्रवाल,निरीक्षक थाना प्रभारी चांपा मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक थाना चांपा भुनेश्वर, उपनिरीक्षक थाना चांपा मुकेश, प्रधान आरक्षक सारागांव यशवंत राठौर, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सारागांव सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक तारीक हरीश, प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे,उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, निरीक्षक नवागढ़ गणेश राजपूत, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, आरक्षक रमेश चंद्र, आरक्षक राजा जयप्रकाश, आरक्षक भागवत श्रीवास, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 11 वीं बटालियन के दीपक राठौर।
शिक्षा विभाग –
व्याख्याता सर्वश्री मयंक मणीव्यास, पल्लवी सिंह, दिलीप प्रसाद लहरे, विनोद वैष्णव, धर्म सिंह गोड़, उमेश कुमार, शरद कुमार, धर्मदास मानिकपुरी, राजेश कुमार, समारू राम सेवक, जगजीवन प्रसाद जांगड़े, दिलीप कुमार देवांगन, चित्रसेन, दिनेश, शैलेंद्र कुमार, कमलेश, विजय कुमार, चंद्रशेखर पटेल, जयंती दुबे, ललित मोहन जायसवाल, हरिशंकर यादव, ज्योति सक्सेना, सुमन यादव, जगदीश प्रसाद, पुष्पेंद्र कश्यप, जयंती , मीरा देवांगन, हरिओम प्रजापति, लक्ष्मण सिंह मरकाम, एसआर पोर्ते, दुलीचंद साहू, दादूराम रात्रे, सुरेंद्र कुमार जांगड़े,
इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य राजकुमार साहू, कुसुमलता साव, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढे़वाल, उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पूर्व सांसद कमला पाटले, दिनेश शर्मा, रवि पांडेय, राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, रमेश पैगवार, नीता थवाईत, सर्व रामविलास राठौर, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, शिशिर द्विवेदी, रफीक सिद्दीकी, संतोष शर्मा, देवेश सिंह, अजीत साहू, मनोज अग्रवाल, कृष्ण कुमार चन्द्रा, कमलेश सिंह, पत्रकार, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[1/26, 14:41] Js Jng Deputy Director (PR) Mr. M R Sahare Sir: समाचार
जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर शुक्ला ने फहराया तिरंगा झण्डा
जिले वासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सक्ती- गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शुक्ला ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों सहित जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में अपर कलेक्टर लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, संयुक्त कलेक्टर आर पी आचला, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर ने निवास परिसर में किया ध्वजारोहण
सक्ती-गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अंजू शुक्ला व परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
ध्वजारोहण पश्चात कलेक्टर ने वहां उपस्थित अपर कलेक्टर लीना कोसम, निवास के कर्मचारियों व जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।