बिलासपुर ।गौरेला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना में 73 नवदंपत्ति वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक बंधन में बंधे। जनप्रतिनधियों ने भी आशीर्वाद दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन की सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरकला गौरेला में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । मरवाही विधायक डा. केके ध्रुव ने वर वधु एवं परिजनों के साथ मिलकर विवाह समारोह में शामिल रहे। रविवार को सुबह 11 बजे मांगलिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न् सहायता योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जाता है।
इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए अधिकतम 25 हजार रुपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु के लिए श्रृंगार सामग्री पर राशि पांच हजार रुपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14 हजार रुपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में एक हजार रुपये की राशि तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या पांच हजार रुपए राशि तक व्यय की जाती है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है।
वर वधूओं को किए उपहार भेंट
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव सहित अन्य शामिल थे। कार्यक्रम में मरवाही विधायक डा. ध्रुव ने कहा कि सभी को कोरोना के संक्रमण का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंंने अपनी ओर से प्रत्येक जोड़ों को गर्म कपड़े प्रदान किया।
इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की ओर से सभी जोड़ों को एक एक साड़ी एवं श्रृंगार बाक्स दिया गया। इस अवसर पर जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष केसरी, गौरेला कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक, गौरेला जनपद पंचायत की अध्यक्ष ममता पैकरा, संगीता करसयाल, घनश्याम ठाकुर, मनीष दुबे, बृजलाल राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।