7 साल के बेटे ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को दी मुखाग्नि

रायपुर। नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे पंचतत्व में विलिन हो गए. महादेव घाट स्थित श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कार में शहीद को उनके सात वर्षीय बेटे सिद्धार्थ ने मुखाग्नि दी. इस दौरान स्थल ‘भारत माता की जय’ और ‘अक्कू भैय्या जिंदाबाद’ के नारों से गूंजता रहा. इसके पहले शहीद आकाश गिरपुंजे को माना स्थित चौथी वाहिनी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम यात्रा के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को कांधा दिया. चौथी वाहिनी से महादेव घाट स्थित श्मशान स्थल लाया गया. गमगीन माहौल में मौजूद बड़ी संख्या में परिचित और परिजनों के आंखें नम थी. शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. जिस तिरंगे झंडे में लिपटकर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा था, उससे लिपटकर उनकी पत्नी खूब रोई. इस दौरान परिवार की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाती रही.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *