हरियाणा: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। आग की चपेट में करीब 7 घर आ गए। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। सुरक्षा अधिकारी निखिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन की झुग्गी में आग लग गई।
वह भागकर बाहर आया और चिल्लाया। इसके बाद सिलेंडर में आग लग गई और उसमें धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि आग की वजह से किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब वहां से सिर्फ धुआं निकल रहा है।