69 लाख का घोटाला, इंजीनियर और अधिकारी समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज

पथरिया। मुंगेली जिले में पथरिया नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले जल आवर्धन योजना water augmentation scheme में हुए 69 लाख के घोटाले पर राज्य स्तरीय टीम द्वारा की गई जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है।

 जानकारी के अनुसार, CMO ने पुलिस में आवेदन कर नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ योजना के अंतर्गत बड़ी अनियमितता की शिकायत की थी और साथ ही योजना में जांच समिति की रिपोर्ट भी सौंपी है, जिसके अनुसार आरोपियों ने जलावर्धन योजना के अंतर्गत 4 जून 2020 से 15 महिने के अंदर पाईप लाईन बिछाने के कार्य को अब तक पूरा नहीं किया. इसके साथ ही तीनों ने मिलकर 69 लाख रुपये का घोटाला किया है.

Mungeli Big News वर्तमान सीएमओ की शिकायत के बाद राज्य स्तरीय टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व CMO और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज की है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *