पटना। बिहार चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर को प्रारूप मतदाता सूची को जिलावार निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अपलोड कर दिया गया है, जिसमें 65.6 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इन नामों की सूची को सभी 38 जिलों के डीएम के साथ राजनीतिक पार्टियों से साझा किया गया है। इसके साथ ही प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी भी दी गई है। नई लिस्ट प्रदेश में चलाए गए घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान के आधार पर तैयार की गई है। मतदाता को वोटर लिस्ट में नाम जुडऩे, हटने या गलत जानकारी को लेकर शिकायत है, तो उन्हें सुधार का एक मौका मिलेगा। इसे लेकर दो अगस्त से पहली सितंबर, 2025 तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां मतदाता अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। राजद के हैडक्वार्टर इंचार्ज मुकुंद सिंह ने बताया कि, 65 लाख 6 हजार 375 नाम काट दिए गए हैं। ये नाम ड्राफ्ट होकर नहीं आए हैं।
राजस्तरीय बैठक में बिहार के सीईओ ने इसकी जानकारी शुक्रवार को मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को दी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को छोडक़र शेष 9 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी। निर्वाचन विभाग के सभागार में आयोजित इस बैठक में दलों के प्रतिनिधियों को प्रारुप मतदाता सूची की कॉपी दी गई है। बैठक में बिहार के सीईओ विनोद सिंह गुंजियाल ने मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है। मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से पहली अगस्त से पहली सितंबर तक दावा एवं आपत्तियां ली जाएंगी। इस दौरान कोई भी पात्र मतदाता, जो सूची में शामिल नहीं हो सका हो, अपना नाम जोडऩे, किसी अयोग्य नाम को हटाने या सुधार के लिए आवेदन कर सकता है। एसआईआर प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।
कहां कितने वोटर के नाम कटे
जिले- मतदाता
पटना- 3,95,000 सारण- 2,73,223 भागलपुर- 2,44,612 दरभंगा- 2,03,315 पश्चिम चंपारण- 1,91,376 किशनगंज- 1,45,913 सहरसा- 1,31,596 सुपौल- 1,28,207 मधेपुरा- 99,076 बक्सर- 87,645 खगडिय़ा- 79,551 शेखपुरा- 26,256