ई-रिक्शा में स्कूल जा रहे 6 बच्चे घायल, ओवरटेक के चलते हादसा

जांजगीर-चांपा। जिले के विवेकानंद मार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने ई-रिक्शा चालक ने माजदा वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार स्वामी आत्मानंद स्कूल के 6 बच्चे घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सिटी कोतवाली इलाके का है। बुधवार शाम घायल बच्चों से मिलने विधायक व्यास कश्यप जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टर से ली और बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने माजदा वाहन को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल की छुट्टी होने के बाद 10 बच्चे ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। ई-रिक्शा एसबीआई के पास पहुंची, इस दौरान पीछे से माजदा वाहन आ रहा था। वो ई-रिक्शा को ओवरटेक कर आगे निकल गया, लेकिन सड़क पर खड़ी दूसरी गाड़ियों को देख ड्राइवर ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी। इधर पीछे से आ रहे ई-रिक्शा के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए माजदा वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और पीछे डाले से जा टकराई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार 6 बच्चों को चोट आई है। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने बताया कि 3 बच्चों को गंभीर चोट आई है, जबकि 3 बच्चे मामूली रूप से घायल हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *