गरियाबंद। मानसून के बीच जिले में आंधी तूफान के साथ-साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। ताजा मामला ग्राम पोटिया से सामने आया है। जहां एक घटना में 6 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी मवेशी बिजली तार की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद किसानों ने बिजली विभाग पर आक्रोश जाहिर की है। लापरवाही का आरोप लगाया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले राजनांदगांव जिले में एक किशोर की मौत हो गई थी। किशोर की मौत की वजह बिजली विभाग है।