धारदार चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले 5 युवक गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा :- थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किरना रोड में किये थे चाकूबाजीआरोपियो के कब्जे से 01-01 नग डण्डा व मोटर सायकल किया गया जप्त आरोपी हरीश निषाद पिता केजूराम निषाद उम्र 23 साल पूरन यादव पिता नीलकंठ यादव उम्र 23 साल दुर्गेश पाल पिता संतोष पाल उम्र 21 साल विश्वनाथ यादव पिता बुधारू राम यादव उम्र 27 साल,चेतन निषाद पिता रामकुमार निषाद उम्र 26 साल सभी निवासी ग्राम किरना, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ प्रार्थी आशिक मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ठेकेदार सुनील पटेल के अंडर में बिजली केबल वायर लगाने का काम अभी वर्तमान में ग्राम किरना, सिलपट्टी, हथबंदकला में चल रहा है। दिनांक 22.06.2025 को प्रार्थी अपने साथी के साथ सामान खरीदने पैदल ग्राम किरना की ओर जा रहा था तभी मो0सा0क्र0 सीजी 04 पी.एफ. 0633 में तीन लोग आये और प्रार्थी को कहाॅ जा रहे हो पूछने लगे, ग्राम किरना जाना प्रार्थी के द्वारा बताने पर ग्राम किरना तुम्हारे बाप का है क्या? कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, कुछ देर के बाद ठेकेदार सुनील पटेल को जानकारी मिलने पर प्रार्थी अपने साथी तथा ठेकेदार के पास जैसे ही उन लडको के पास गया तो तीनो लडके पुनः गाली गलौज करते हुये अपने एक अन्य साथी को फोन कर बुला लिये और हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये एक साथी ने धारदार चाकू से ठेकेदार सुनील पटेल को तू ज्यादा नेता बनता है कहकर उसकी हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुॅचाया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी करते हुये घटना कारित करने वाले 05 आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी अजय उर्फ छोटू पाल एवं छोटू निवासी रायपुर के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किये, सभी पाॅचो आरोपियो से मारपीट करने में उपयोग किया गया 01-01 नग डण्डा व मो0सा0क्र0 सीजी 04 पी.एफ. 0633 जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तारी पश्चात् न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। शेष दो आरोपी अजय उर्फ छोटू पाल एवं छोटू निवासी रायपुर घटना के बाद से फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं सायबर सेल की मदद से की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *