अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बारातियों से भरी बस और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के आकाशवाणी चौक में रविवार देर रात हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया है।