टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार शाम टीकमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 5 बकरियों की भी जान चली गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के जतारा थाना क्षेत्र के लिधौरा ताल गांव का है। जहां शाम करीब 6 बजे तेज बारिश के साथआकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियां सहित एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। म्रतक दोनों लोग साथ में खेत पर बकरियां चरा रहे थे, इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए दोनों लोग अपनी बकरियों सहित खेत की मेड़ पर स्थिति एक पेड़ के नीचे पहुंच गए । तभी आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियों सहित दोनों लोग मनोहर कुशवाहा व महिला रति बाई कुशवाहा की मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन तुरंत दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।