रायपुर। रायपुर के 325 पेंशनरों ने निर्धारित प्रारूप बनाकर प्रधानमंत्री मोदी से आठवें वेतनमान में, जो दिनांक 01.01.2026 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों को आठवें वेतनमान आयोग 2026 की सिफारिशों के तहत लाभ दिलाने की मांग की है, जिसके लिए सभी पेंशनर चिंतित है। निर्धारित प्रारूप में रायपुर जिले के 325 पेंशनरों ने आवेदन सौंपे है।
अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती के नेतृत्व में प्रदीप वर्मा प्रांताध्यक्ष फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छ.ग., पी.के. नामदेव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.मा. राज्य पेंशनर्स फेडरेशन मोरन्द्र सिंह साहू, पी. के. एस. चंदेल, आर. के. रिछारिया, पूर्व अध्यक्ष व्ही. के. चिवाने, उदयराम साहू, आशीष दास गुप्ता, चन्द्रशेखर नायडू, उदयराम साहू, स्वास्थ्य विभाग, एल. साहू व आर. के. एस. सोनी उपस्थित रहे।