4 मर्डर…’पांच लोग मरने जा रहे हैं’…स्टेटस में लिखा कुछ ऐसा पुलिस भी रह गई दंग

अमेठी: अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पति-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस नामजद आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा.’ बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा को खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था, शायद इसीलिए 5 लोगों की हत्या की बात उसने स्टेटस पर लिखी थी. फिलहाल, पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही है. रायबरेली और अमेठी पुलिस की संयुक्त टीमें दबिश दे रही हैं.

अब तक की जांच में पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में नामजद रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने ही टीचर और उसकी फैमिली की हत्या की है. चंदन अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के मोहल्ले तक पहुंचा था. फिर घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर वहां से पैदल घर के अंदर तक गया था. पुलिस सूत्रों की माने तो को मौके से बरामद हुई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही है. फिलहाल, चंदन के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. पुलिस जल्द ही चंदन को पकड़कर इस केस के खुलासे का दावा कर रही है.

चंदन वर्मा ने चार लोगों की हत्या में कई राउंड गोलियां चलाई थीं, जिसके खोखे मौके से बरामद हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को एक गोली लगी, जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी हैं. वहीं, एक-एक गोली बच्चियों को लगी. मृतक सुनील कुमार की पत्नी मृतका पूनम भारती ने कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. तब पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. अब जब सुनील कुमार समेत उनके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया गया है तो पुलिस चंदन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि चंदन रायबरेली के तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता था. जिस दिन सुनील की पत्नी पूनम ने चंदन के ऊपर आरोप लगाया था, उससे अगले दिन ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, मृतक सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती ने चंदन के ऊपर आरोप लगाया था की 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों की दवाई लेने गई थी. इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो चंदन ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की. इस दौरान गालियां दी और जाति सूचक शब्द भी बोले.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *